Robber Viral News : दुकान में समान ले रही थी लड़की, तभी वहां आ घुसा नकाबपोश चोर, फिर जो हुआ नज़ारा देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Robber Viral News: The girl was taking goods in the shop, then the masked thief entered there, then people were stunned to see what happened - watch the video here... Robber Viral News : दुकान में समान ले रही थी लड़की, तभी वहां आ घुसा नकाबपोश चोर, फिर जो हुआ नज़ारा देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...




Robber Viral News :
नया भारत डेस्क : चोरी और लूट की घटनाओं के दृश्य कई बार देखने को मिलते हैं. कोई बंदूक की नोंक पर तो कोई चाकू की नोंक पर इन घटनाओं को अंजाम देने पहुंच जाता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एकदम हैरान कर देने वाला है. वीडियो एक नकाबपोश बदमाश से जुड़ा है, जो दुकान लूटने के लिए पहुंच जाता है. मगर मौके पर जो कुछ हुआ कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा. लूट की घटना से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है. (Robber Viral News)
नुकीली लकड़ी लेकर पहुंचा बदमाश
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान में एक महिला दुकानदार से बातें कर रही होती है. तभी एक शख्स झटके से दरवाजा खोलता है. उसने नकाब पहन रखा है. देखते ही देखते वो अपने बैग से एक लकड़ी निकाल लेता है और दुकानदार को धमकाने लगता है. पहली नजर में लगता है कि उसने बंदूक निकाला होगा. लेकिन गौर से देखने पर साफ पता चलता है कि उसने लकड़ी निकाली है. (Robber Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-