Pakistan में Hindu महिला की बेरहमी से हत्या: सिर काटा... स्तन भी काट डाले... उधेड़ दी चमड़ी.....

Hindu woman was murdered in Pakistan डेस्क। पाकिस्तान में हिन्दू महिला की हत्या कर दी गई, शव के साथ बेरहमी की गई. सिंध प्रांत के सिंझोरो कस्बे में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई. यही नहीं उसके स्तन भी काट डाले दए. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं पाए गए. इसके अलावा शरीर में कई जगह पर तो चमड़ी भी छील दी गई. महिला का चेहरा और शरीर बुरी तरह विकृत कर दिया गया. महिला के 4 बच्चे हैं. 

Pakistan में Hindu महिला की बेरहमी से हत्या: सिर काटा... स्तन भी काट डाले... उधेड़ दी चमड़ी.....
Pakistan में Hindu महिला की बेरहमी से हत्या: सिर काटा... स्तन भी काट डाले... उधेड़ दी चमड़ी.....

Hindu woman was murdered in Pakistan

 

डेस्क। पाकिस्तान में हिन्दू महिला की हत्या कर दी गई, शव के साथ बेरहमी की गई. सिंध प्रांत के सिंझोरो कस्बे में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई. यही नहीं उसके स्तन भी काट डाले दए. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं पाए गए. इसके अलावा शरीर में कई जगह पर तो चमड़ी भी छील दी गई. महिला का चेहरा और शरीर बुरी तरह विकृत कर दिया गया. महिला के 4 बच्चे हैं. 

 

महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. सोशल मीडिया में इस हत्या को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सांसद कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. लिखा की 40 वर्षीय विधवा दया भेल की बेरहमी से हत्या. शव बुरी हालत में पाया गया. उनका सिर शरीर से अलग कर दिया गया. 

 

उन्होनें लिखा की शरीर से चमड़ी तक खींच ली गई. उनके गांव का दौरा किया है. सिंझोरो और शाहपुरचकर की पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंची हैं.' पीपीपी के एक अन्य नेता ने कहा कि महिला का शव एक खेत से पाया गया है. पुलिस ने महिला के परिवार से उसके बारे में जानकारी मांगी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अब तक हत्यारों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.