CG- लड़कियों का तांडव VIDEO: तीन युवतियों ने बीच सड़क पर युवती को बुरी तरह पीटा, बाल खींचे और जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें वीडियो......
Three girls beat the girl badly on the middle of the road, Watch Viral Video, Ambikapur, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवतियां आपस में भिड़ गई और एक-दूसरे की लात घूसों से जमकर पिटाई की। बाल पकड़कर जमकर मारपीट की। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में संगम चौक के पास का मामला है। बीच सड़क पर युवतियों के बीच गैंगवार जैसे हालात देखने को मिले। महिलाओं के बीच होती इस मार पिटाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठ हो गई।




Three girls beat the girl badly on the middle of the road, Watch Viral Video
Ambikapur, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवतियां आपस में भिड़ गई और एक-दूसरे की लात घूसों से जमकर पिटाई की। बाल पकड़कर जमकर मारपीट की। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में संगम चौक के पास का मामला है। बीच सड़क पर युवतियों के बीच गैंगवार जैसे हालात देखने को मिले। युवतियों के बीच होती इस मार पिटाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठ हो गई।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सामने तीन लड़किया एक अन्य लड़की पर हावी हो गईं। तीनों ने उस लड़की को जमकर पीटा। तीन लड़कियां स्कूटी से आईं और फिर युवती दुकान से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। सूरजपुर जिले की रहने वाली युवती अम्बिकापुर में कपड़ा दुकान में काम करती हैं। युवती इन तीनों लड़कियों के साथ एक कमरे में रहती थी। लेकिन बीते दिनों किसी बात को लेकर इन तीनों लड़कियों का विवाद हो गया था। देखें वीडियो......
जिसके बाद युवती किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गईं। तीनों लड़कियां अम्बिकापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर आईं और युवती को बाहर बुलाया। जैसे ही वह दुकान से बाहर आई तीनों लड़कियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन ये लड़कियां फिर भी नहीं मानी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक ये तीनों लड़कियां वहां से फरार हो चुकी थीं।