शादी का झांसा दे कर नाबालिक से युवक ने किया दुष्कर्म, आहत होकर नाबालिक ने किया आत्महत्या,आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल




सुकमा- जिले में नाबालिक से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 25 नवंबर को सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक द्वारा फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद नाबालिक मृतिका के भाई ने पुलिस थाने में जांच के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाया था. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला ज्ञात हुआ. जिसके बाद पुलिस ने संदेही को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू किया. पूछताछ में पता चला कि सुकमा निवासी लखमा मरकाम द्वारा नाबालिक को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था. जिसके बाद शादी से इनकार करने पर नाबालिक ने आत्महत्या कर लिया. आरोपी लखमा मरकाम द्वारा नाबालिक से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का जुर्म स्वीकार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड में दंतेवाड़ा जेल भेज दिया है.