भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय पांडे के ऑफिस में तोड़-फोड़ और हजारों की चोरी




नया भारत भिलाई :- भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय पांडे के ऑफिस में दिनांक 29 मार्च 2021 को सुबह उनके ऑफिस पहुंचने पर देखा गया कि के दरवाजे सब कुछ तोड़फोड़ कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ₹65000 नगद भी लूटकर ले जाया गया इस संबंध में अजय पांडे ने मोहन नगर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है
अजय पांडे ने नया भारत को बताया उनकी भिलाई ब्रिक्स इंडस्ट्री फार्म है जिसका पेमेंट अमितेश पांडे द्वारा दिया गया था उस रक़म को उन्होंने ऑफिस के दराज में रख कर चले गए थे और वह पेमेंट उन्हें 3:00 बजे करीब लेबरो को पेमेंट करनी थी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रकम को पार कर लिया गया साथ ही ऑफिस में तोड़फोड़ तोड़फोड़ भी किया गया । इस संबंध में उन्होंने अपराध दर्ज करवाया है ।