Snake and Stork Fight Video: नदी के अन्दर सांप और सारस के बीच हुआ ऐसा भयंकर फाइट की दृश्य देख हिल गये लोग- देखे VIDEO....
Snake and Stork Fight Video: Seeing the scene of such a fierce fight between the snake and the stork inside the river, people were shaken - watch VIDEO.... Snake and Stork Fight Video: नदी के अन्दर सांप और सारस के बीच हुआ ऐसा भयंकर फाइट की दृश्य देख हिल गये लोग- देखे VIDEO....




Snake and Stork Fight Video :
नया भारत डेस्क : कभी दूल्हा-दुल्हन के वीडियो धमाल मचाते हैं तो कभी डांस और फनी वीडियो सुर्खियों में आ जाते हैं. वन्यजीवों के वीडियो भी अपलोड होते हैं वायरल हो जाते हैं. कभी-कभार तो वन्यजीवों के वीडियो बिल्कुल हैरान कर जाते हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि नदी में सारस और सांप के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है. नजारा देख कोई भी दहल सकता है. (Snake and Stork Fight Video)
सारस से भिड़ा खतरनाक सांप
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक नदी में सारस दिखाई दे रहा है. लेकिन कुछ ही देर बाद एक खतरनाक सांप ने उस पर हमला बोल दिया. सांप ने सारस के पंख को दांतों से पकड़ लिया और बुरी तरह काट खाया. काटते ही सारस के पंख पर खून दिखाई देने लगा. (Snake and Stork Fight Video)
यहां देखिए लड़ाई का दृश्य