World Cup 2023: टीम इंडिया का धमाल... रोहित ब्रिगेड के सामने नीदरलैंड्स पस्त,160 रनों से की जीत दर्ज.....

टीम इंडिया का धमाल... रोहित ब्रिगेड के सामने नीदरलैंड्स पस्त,160 रनों से की जीत दर्ज.....

World Cup 2023: टीम इंडिया का धमाल... रोहित ब्रिगेड के सामने नीदरलैंड्स पस्त,160 रनों से की जीत दर्ज.....
World Cup 2023: टीम इंडिया का धमाल... रोहित ब्रिगेड के सामने नीदरलैंड्स पस्त,160 रनों से की जीत दर्ज.....

भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार नौवीं जीत हासिल की है. 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया.

भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

411 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डच टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. हालांकि उसके बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और शुरुआती पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोए.

पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर भेज दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट खोए और वह 47.5 ओवर्स में 250 रनों पर सिमट गई.


नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.