IPL 2022 VIDEO: भारी बवाल.... आउट होने पर इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा.... ड्रेसिंग रूम को उठाया सिर पर.... बौखला गए.... फेंका हेलमेट.... कई बार बैट को जमीन पर मारा.... ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़.... देखें वीडियो.....

IPL 2022 Mathew Wade Video:IPL में बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए. मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक कर मारा, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका. (Angry Matthew Wade throws helmet, smashes bat in dressing room after controversial dismissal against RCB)

IPL 2022 VIDEO: भारी बवाल.... आउट होने पर इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा.... ड्रेसिंग रूम को उठाया सिर पर.... बौखला गए.... फेंका हेलमेट.... कई बार बैट को जमीन पर मारा.... ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़.... देखें वीडियो.....
IPL 2022 VIDEO: भारी बवाल.... आउट होने पर इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा.... ड्रेसिंग रूम को उठाया सिर पर.... बौखला गए.... फेंका हेलमेट.... कई बार बैट को जमीन पर मारा.... ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़.... देखें वीडियो.....

IPL 2022

 

Mathew Wade Video:IPL में बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए. मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक कर मारा, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका. (Angry Matthew Wade throws helmet, smashes bat in dressing room after controversial dismissal against RCB)

 

यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीज़ों को तोड़ते हुए भी दिखाई दिए. मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. यह सब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के मुकाबले में हुआ. गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट दिए जाने पर इतना खफा हो गए कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद उन्होंने तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. (IPL 2022: Gujarat Titans` Matthew Wade loses cool vs RCB, smashes bat in dressing room due to `unfair` DRS call)

 

 

गुजरात टाइटन्स की पारी के छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल की लेंथ बॉल पर मैथ्यू वेड स्वीप खेलने लगे थे, लेकिन बॉल सीधा पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया था. मैथ्यू वेड ने यहां रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही करार दिया. 

 

यहां पर ही मैथ्यू वेड खफा हो गए, पहले उन्होंने बॉलर ग्लेन मैक्सवेल से बात की. बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया. गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर है. मैथ्यू वेड इस सीजन में फेल साबित हुए हैं, अभी तक खेले गए 8 मैच में मैथ्यू वेड सिर्फ 114 रन ही बना पाए हैं.