जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास ये उपलब्धि हासिल करने वाली बनी पहली टीम पढ़े पूरी ख़बर

जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास ये उपलब्धि हासिल करने वाली बनी पहली टीम पढ़े पूरी ख़बर
जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास ये उपलब्धि हासिल करने वाली बनी पहली टीम पढ़े पूरी ख़बर

भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था,लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।


भारत की ओर से ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट लिए और अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। सुंदर के अलावा आवेश खान ने 39 रन देकर दो जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इतिहास रच दिया।


जिम्बाब्वे के खिलाफ इस जीत के साथ भारत ने टी20 इतिहास में अपनी 150वीं जीत दर्ज की। इस प्रकार वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 मैच जीतने वाली इतिहास की पहली टीम बन गई। टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीत दर्ज़ करने की सूची में 142 जीत के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।


T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत

भारत- 150 टी20I 
पाकिस्तान- 142 टी20I
न्यूज़ीलैंड-111 टी20I
ऑस्ट्रेलिया- 105 टी20I
दक्षिण अफ्रीका- 104 टी20I


जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम इंडिया

जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम इंडिया 148 जीत के साथ हरारे पहुंची थी। पहले मुकाबले में उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने टीम के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल उठाए थे। लेकिन जल्द ही गिल एंड कंपनी ने वापसी की और दूसरे मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन सरीखे खेल दिखाकर जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया। यह टीम इंडिया की 149वीं जीत थी। तीसरे मुकाबले में टीम के लिए इतिहास रचने का मौका था। यही कारण था कि टीम ने अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन उतारा। तीसरे टी20 मैच में टीम तीन बदलाव के साथ उतरी।

इस टीम में शिवम दुबे,संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। इसका फायदा टीम को मिला और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 23 रन से मुकाबला जीतकर अपनी 150वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल कर ली।