टीम इंडिया का कोच कौन: टी20 वर्ल्डकप के बाद कुंबले या ये भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं कोच….BCCI ने श्रीलंका के इस खिलाड़ी से भी किया था संपर्क…..पढ़िए टीम इंडिया के कौन - कौन है कोच के दावेदार……




नया भारत स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री की जगह अनिल कुंबले या वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। उन्होंने आगे इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है।
न्यूज एजेंसी ने BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) के हवाले से खबर दी है कि टीम इंडिया के नए कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इन दोनों से पहले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने से भी टीम इंडिया के कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था।
रवि शास्त्री के कोच से हटने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके अनिल कुंबले की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इससे पहले 2016 में कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2017 में इस पद से हटने का फैसला किया था। ऐसा माना जा रहा था कि कुंबले ने भारतीय कप्तान कोहली के साथ अनबन की वजह से ही अपने पद से हटने का फैसला किया था।
महेला जयवर्धने से भी किया गया था संपर्क
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुंबले और लक्ष्मण से संपर्क करने से पहले BCCI ने श्रीलंका के पूर्व कैप्टन महेला जयवर्धने से भी संपर्क था था। जयवर्धने श्रीलंका टीम और IPL फ्रेंचाइजी मुंबई को कोचिंग देने में दिलचस्पी रखते हैं।
कोच बनने पर लक्ष्मण और कुंबले को छोड़ना पड़ेगा पद
वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं और अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के कोच हैं। ऐसे में अगर इन्हें रवि शास्त्री की जगह कोच बनाया जाता है तो इन्हें IPLसे हटना पड़ेगा, क्योंकि BCCI संविधान के भारतीय मुख्य कोच कोई और क्रिकेट जिम्मेदारी नहीं ले सकता।