ICC World Cup 2023: फाइनल मैच के दौरान 'फिलिस्तीन आजाद करो' वाली शर्ट पहनकर मैदान में घुसा दर्शक, विराट कोहली से गले मिलने के बाद जो हुआ….

फिलिस्तीन आजाद करो' वाली शर्ट पहनकर मैदान में घुसा दर्शक, विराट कोहली से गले मिलने के बाद हुआ ऐसा

ICC World Cup 2023: फाइनल मैच के दौरान 'फिलिस्तीन आजाद करो' वाली शर्ट पहनकर मैदान में घुसा दर्शक, विराट कोहली से गले मिलने के बाद जो हुआ….
ICC World Cup 2023: फाइनल मैच के दौरान 'फिलिस्तीन आजाद करो' वाली शर्ट पहनकर मैदान में घुसा दर्शक, विराट कोहली से गले मिलने के बाद जो हुआ….

नयाभारत न्यूज़ डेस्क : भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज  का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 178 रनों पर ही अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए.

इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को आगे बढ़ाया. मगर इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक हो गई। खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तभी अचानक एक दर्शक मैदान में दाखिल हो गया और पिच तक जा पहुंचा जहां उसने विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की। इस लड़के की शर्ट पर फिलिस्तीन को आजाद करो (Free Palestine) लिखा हुआ था। विराट कोहली गुस्से में नजर आए और इस दर्शक को झटक दिया।तभी सुरक्षाकर्मी दौड़ लगाकर पिच तक पहुंचे और इस लड़के को खींचकर मैदान से बाहर ले गए। इस लड़के ने अपने चेहरे पर मास्क भी पहना हुआ था। विश्व कप फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में ऐसी घटना सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाती है।

 

दरअसल, यह दर्शक फिलिस्तीन समर्थक था. उसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था. यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ. इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया.

इस वाकये के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. इस घटना के दौरान विराट कोहली 29 और केएल राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि यह 14वां ओवर स्पिनर एडम जाम्पा करा रहे थे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं.