भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे के लिए हुआ़ चयन टी20 और वंडे के लिए चुनी गईं टीम इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल इस फॉर्मेट की कमान सूर्या के हाथ जानें किन किन खिलाड़ियों को मिला मौका पढ़े पूरी ख़बर




बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद भारतीय वनडे टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है।
श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर होने के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है। वहीं हर्षित राणा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
श्रेयस अय्यर की हुई टीम इंडिया में वापसी
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब जीता। उसी दौरान गंभीर टीम के मेंटोर थे और उन्होंने बेहद करीब से उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को देखा। वहीं घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले हर्षित राणा भी आईपीएल खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम के सदस्य थे।
हर्षित राणा को मिला आईपीएल में धमाल का ईनाम
हर्षित राणा को जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में पहले दो मुकाबले के लिए शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्हें इस बार वनडे टीम में श्रीलंका दौरे के लिए शामिल किया गया है। हर्षित राणा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। आईपीएल 2024 में उन्होंने 13 मैच में 20.16 के औसत और 9.08 की इकोनॉमी से 19 विकेट चटकाए थे। 24 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।