खेल रत्न अवार्ड 2021 : खेल रत्न अवार्ड के लिए नीरज चोपड़ा समेत 11 नामों की सिफारिश, टोक्यों ओलंपिक और पैरालंपिक में बेहतर प्रदर्शन का मिलेगा खिलाड़ियों को लाभ, देखें पूरी लिस्ट…..

खेल रत्न अवार्ड 2021 : खेल रत्न अवार्ड के लिए नीरज चोपड़ा समेत 11 नामों की सिफारिश, टोक्यों ओलंपिक और पैरालंपिक में बेहतर प्रदर्शन का मिलेगा खिलाड़ियों को लाभ, देखें पूरी लिस्ट…..

डेस्क : टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिलेगा । दरअसल, टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन की झलक बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की सिफारिशों के दौरान दिखी जब खेल रत्न पुरस्कार के लिए ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई। चयन समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 35 खिलाड़ियों को नामित किया। व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी 23 साल के चोपड़ा के अलावा रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के नाम की सिफारिश भी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई। अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, महिला टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के अलावा दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री को भी इस सम्मान के लिए नामित किया गया। छेत्री इस पुरस्कार के लिए चुने जाने देश के पहले फुटबॉलर बनेंगे।

टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों, निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और कृष्णा नागर को भी उनके प्रदर्शन का इनाम मिला। इन सभी को खेल रत्न पुरस्कारों की सूची में जगह मिली है, जिसे स्वीकृति के लिए खेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। मुक्केबाज लवलीना ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए सिफारिश किए जाने को अपने माता-पिता को समर्पित किया। लवलीना ने कहा, ”यह एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण दिन है कि मेरे नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है।  इन ओलंपिक पदक विजेताओं में से तीन पहलवान बजरंग पूनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को पहले ही खेल रत्न मिल चुका है। पैरालंपिक में भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीते थे।