BREAKING: कोहली-रोहित के बाद टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी लिया संन्यास, फैंस के लिए कही दिल छू लेने वाली बात….
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया रविवार को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता।




डेस्क : भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया रविवार को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। इसके एक दिन बाद ही जडेजा ने इस फॉर्मेट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टीम के दो अन्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा फाइनल जीतने के कुछ देर बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
जडेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के खेले 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।
मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया
रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपने दिल की से कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कहता हूं। एक सरपट दौड़ते की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करा है और आगे भी अन्य फॉर्मेट में इसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगा। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना एक सपने के होने जैसा था और ये मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा पल भी है। आप सभी का इन यादों के लिए शुक्रिया साथ लगातार हौसला बढ़ाने के लिए भी।