भारत की शर्मनाक हार :- टीम इंडिया की साल की सबसे बड़ी हार , इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से दी मात, दूसरी पारी में इतने रन पर सिमटी भारतीय टीम , सीरीज 1-1 से बराबर………




डेस्क :-भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई। यह इस साल की टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में जीत हासिल की थी।
टीम इंडिया ने चौथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई। 63 रन बनाने में टीम ने आज चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट गंवा दिया।
ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में झटके पांच विकेट
पहली पारी में सिर्फ दो विकेट लेने वाले लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाज़ों के विकेट लिए. चौथे दिन रॉबिन्सन की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रॉबिन्सन ने 26 ओवर में छह मेडन के साथ 65 रन देकर पांच विकेट झटके.
चौथे दिन भारत ने सिर्फ 63 रनों पर गंवाए आठ विकेट
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 215 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रनों पर नाबाद लौटे थे. लेकिन चौथे दिन नई गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. इंग्लिश गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए. चौथे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 63 रनों के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए.
ओवरटन ने भी किया कमाल
ओली रॉबिन्सन के अलावा तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं पहली पारी में भी ओवरटन ने तीन विकेट अपने नाम किए थे.