एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत बांग्लादेश से होगा ख़िताबी जंग पढ़े पूरी ख़बर

एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत बांग्लादेश से होगा ख़िताबी जंग पढ़े पूरी ख़बर
एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत बांग्लादेश से होगा ख़िताबी जंग पढ़े पूरी ख़बर

ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो गई हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। हालांकि फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद फैंस का फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखें का सपना टूट गया। भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से होना है।

बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। अब उसकी नजर लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी। 2023 में बांग्लादेश ने UAE को हराकर U19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया को भी बांग्लादेश के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है वहीं फाइनल मुकाबला 8 दिसम्बर संडे कों कों भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 से खेला जाएगा 

वैभव सूर्यवंशी पर टिकी सभी की निगाह

ACC मेंस अंडर-19 एशिया कप में सभी की निगाह वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया था। उनकी तूफानी पारी की वजह से भारत ने लक्ष्य को 170 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। उन्होंने केवल 36 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में ही फिफ्टी बना दी थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे।