जयरामनगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत कछार में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच शैलेंद्र यादव की संरक्षण में इस दिन से जाने टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

जयरामनगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत कछार में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच शैलेंद्र यादव की संरक्षण में इस दिन से जाने टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते पढ़े पूरी खबर
जयरामनगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत कछार में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच शैलेंद्र यादव की संरक्षण में इस दिन से जाने टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//जयरामनगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत कछार में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच शैलेंद्र यादव की संरक्षण में किया जा रहा है जो दिनाँक 20,1,2024 से प्रारंभ होगा युवा सरपंच शैलेन्द्र यादव बताते हैं कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 251 रुपये रखा गया हैं जबकि  प्रथम प्राइज दस हजार व कप द्वितीय प्राइज 7000 व कप तृतीय प्राइज 5000 व कप चौथा प्राइज 3000 व कप रखा गया हैं इसके अलावा बेस्ट केचर,बेस्ट रेडर,बेस्ट आलराउंडर,के लिए अलग से इनाम रखा गया है,आपको बताते चलें शैलेंद्र यादव जब से ग्राम पंचायत कछार के सरपंच बने तब से वे युवाओं को आगे लाने के लिए हर वह जरूरी कदम उठा रहे हैं जिससे उनका विकास हो सके और वह आगे बढ़ सके चाहे खेल हो पढ़ाई हो या सामाजिक कार्य

नियम व शर्तें !

1 मैच मिट्टी के मैदान मे खेला     जाएगा ! 
2 विवाद की स्थिति में एम्पायर और समिति का निर्णय सर्व मान्य होगा !
3 मैच के दौरान खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी !
4 सभी खिलाडियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी !