डब्लू पी एल के पहले फ़ाइनल में मुंबई ने दिल्ली को हरा कर अपने नाम किया ट्रॉफी जाने टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते पढ़े पूरी खबर




पांच टीमों के बीच 22 मैचों की जबरदस्त टक्कर के साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला सीजन खत्म हो गया. रविवार 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया और टूर्नामेंट के इतिहास की पहली चैंपियन बन गई. पूरे टूर्नामेंट में मुंबई ने अपना दबदबा बनाए रखा.उसका ये दबदबा फाइनल के बाद मिले अवॉर्ड्स में भी दिखा, जहां न सिर्फ टीम को जबरदस्त कैश अवॉर्ड मिला, बल्कि अलग-अलग खिलाड़ियों के खाते में भी पैसों की बारिश हुई. सबसे पहले बात चैंपियन टीम की. मुंबई इंडियंस को WPL की पहली चैंपियन बैंक पर सिर्फ़ एक शानदार ट्रॉफी ही नहीं मिली बल्कि ख़िताब जीतने के लिए इनाम के रूप में मोटी रक़म भी टीम की झोली में आई. WPL चैंपियन बनने के लिए मुंबई को 6 करोड़ रुपए का चेक मिला. वहीं रनर-अप रही दिल्ली कैपिटल्स को भी एक ट्रॉफी मिली और साथ में तीन करोड़ रुपए इनाम में मिले.