IPL New Team Bidding start : आईपीएल में अब 8 की जगह 10 टीमों के बीच होगा महामुकाबला, 2 नई टीमों के लिए अडाणी और गोयनका समेत ये कंपनियां रेस में आगे…




मुंबई। क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक खास खबर है. दरअसल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नए टीमों की एंट्री होने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल (IPL) का अगला सीजन और भी रोमांचक हो सकता है. वहीँ नई टीम खरीदने की रेस में कई बड़े कारोबारियों का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में आईपीएल (IPL) का अगला सीजन देखना वाकई दिलचस्प होगा।
आईपीएल 2022 में आठ टीमों के अलावा दो नई टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगी। इसके लिए बोली प्रक्रिया आज दुबई में सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। इसमें करीब 20 से ज्यादा कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला है। फाइनल बोली के लिए पांच से छह पार्टियों को चुना जाएगा। नई टीम खरीदने की रेस में सबसे आगे अडाणी ग्रुप, गोयनका ग्रुप और सीवीसी वेंचर्स हैं।
बता दें कि इस साल तक लीग में आठ टीमें खेल रही थीं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल की शुरुआत में 2022 से दो नई टीमों को बढ़ाने का एलान किया था।
छह शहर रेस में सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को यह बोली प्रक्रिया को समाप्त करना मुश्किल होगा। हालांकि, बीसीसीआई के मुताबिक आज ही दोनों नई टीमों का एलान हो जाएगा। छह शहर इस रेस में सबसे आगे हैं। अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, रांची और धर्मशाला का नाम रेस में सबसे आगे है।