IND vs NZ ODI Series : क्रिकेट प्रेमियों के लिए Good News,भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहली बार रायपुर में होगा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला...जानिए कब होगा भारत और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला…
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर।राज्य को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी।शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को #INDvsNZ के बीच खेला जाएगा




IND vs NZ ODI Series: Good news for cricket lovers, India-New Zealand international match will be held in Raipur for the first time
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर।राज्य को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी।शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को #INDvsNZ के बीच खेला जाएगा #ODI सीरीज का दूसरा मैच #Raipur में होगा।
बी.सी.सी.आई. ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी सौंपी है। आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट तो छत्तीसगढ़ में होते रहे हैं, लेकिन पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह मैच भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड के बीच होगा। ये मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीरनारायण सिंह अर्न्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को अर्न्तराश्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा।(India-New Zealand international match will be held in Raipur)
वनडे सीरीज : भारत और न्यूजीलैंड का होगा मुकाबला
पहला मैच : 18 जनवरी को हैदराबाद में
दूसरा मैच : 21 जनवरी को रायपुर में
निर्णायक मैच : 24 जनवरी को इंदौर में