भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा डे नाईट टेस्ट मैच आज से सुबह इतने बजे शुरू होगा मैच यहाँ देखें सीधा प्रसारण पढ़े पूरी ख़बर




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में 06 दिसंबर से खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा.
इससे पहले पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले नौ बजे से होगा.
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा.