टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण जून 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शेड्यूल हुआ जारी 1 जून से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुम्भ जानें कब होगा भारत पाक महा मुकाबला पढ़ें पूरी खबर




टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण जून 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है। इस टूर्नामेंट का अब पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी।
पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच में खेला जाएगा । जबकि टीम इंडिया 5 जून से अपनी अभियान शुरू करेगी। इस टूर्नामेंट की ग्रुप डिटेल पहले ही सामने आ गई थीं। जिसमें 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा आईसीसी इवेंट का सबसे चर्चित मैच होता है। दोनों टीमों के बीच अब महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा। यह इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत क्रिकेट फील्ड पर हो सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि टीम इंडिया को कुल चार ग्रुप मैच खेलने हैं जिसमें उसका सामना पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा से होगा।
भारत के मुकाबले
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।
इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचेंगी। सुपर 8 के इस नॉकआउट स्टेज के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। फिर सेमीफाइनल की दो विजेता टीमों का फाइनल में आमना-सामना होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। वहीं 19 से 24 जून तक सुपर 8 के मैच होंगे। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। वहीं 29 जून को फाइनल मैच होगा।