VIDEO सर जडेजा की सीधी बात नो बकवास!: क्रिकेटर जडेजा बोले ‘बैग पैक करेंगे और घर जाएंगे’, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के सवाल पर दिया मज़ेदार जवाब….देखें वायरल VIDEO…..

VIDEO सर जडेजा की सीधी बात नो बकवास!: क्रिकेटर जडेजा बोले ‘बैग पैक करेंगे और घर जाएंगे’, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के सवाल पर दिया मज़ेदार जवाब….देखें वायरल VIDEO…..

डेस्क : भारत और स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 81 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम का रन रेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों से बेहतर हो गया है।इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। इसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो आगे क्या होगा? इस पर जडेजा ने मजेदार जवाब दिया है।

'सर जडेजा' ने पहली बार तो सवाल का जवाब नहीं दिया और पत्रकार को फिर से सवाल पूछने के लिए कहा। जब पत्रकार ने वही सवाल दूसरी बार दोहराया तब जडेजा का जवाब था- 'तब बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?' जडेजा के इस जवाब से सभी हंसने लगे। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

 

भारत का समीकरण पूरी तरह साफ

टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिल्कुल साफ है। अफगानिस्तान की टीम को हर हाल में न्यूजीलैंड को मैच में हराना होगा। फिर भारत को नामीबिया के खिलाफ करीब-करीब उसी अंतर से जीत हासिल करनी होगी जिस अंतर से अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए।अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और भारत और अफगानिस्तान का सफर थम जाएगा।