Lakhanpur News : लखपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल से
Lakhanpur Premier League Night cricket competition to be organized from 10th April




ईशानी महंत : NBL लखनपुर / लखनपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल से होने जा रहा हैं 10 अप्रैल को प्रशासनिक 11 VS व्यापारी 11एवं आम नागरिक 11 का मैच आयोजन होगा जिससे नगर में सभी लोगो में काफी उत्साह हैं। साथ ही 11 अप्रैल से लगातार 11 दिन टूर्नामेंट चलेगा टेनिस बॉल से जिसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा लंबे समय के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर में किया जा रहा जिसमे लगभग 32 टीम भाग लेगी संभाग से और शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा जिसमे 10 10 ओवर का मैच खेला जाएगा
प्रथम पुरुष्कार 30000 /- ट्रॉफी एवं सेकंड पुरुस्कार 15000/- साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर एवं अन्य आकर्षक पुरुषकार भी दिया जायेगा लखनपुर में सभी के सहयोग से आयोजन करवाया जा रहा हैं जिसमे स्मृति में स्वर्गिय श्री चांदीराम अग्रवाल स्वर्गिय श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल स्वर्गिय श्री देवीराम अग्रवाल स्वर्गिय श्री जगनाथ अग्रवाल एवं सभी देवांगत नगर वासियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया हैं विशेष सहयोग श्री राजेश अग्रवाल जी दिनेश साहू जी सुभाष अग्रवाल जी कृपाशंकर गुप्ता जी गोपाल सिन्हा जी नरेंद्र पांडे जी सुरेश साहू जी एवं अन्य वरिष्ठ लोगो का रहा साथ ही कमिटी में अमित अग्रवाल सौरभ अग्रवाल दिनेश बारी आलोक गुप्ता अमन तायल कृपा शंकर (जिग्गी) शिवम प्रधान सर आसिफ नूर एवं अन्य जोरशोर से सफल आयोजन की त्यारियों में लगे हुए हैं इस आयोजन से पूरे छेत्र में उत्साह की लहर हैं साथ खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा साथ ही पूरे युवाओं और बच्चो का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा