भारत-पाक मैच इन जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर देखें…रेस्टोरेंट-कैफे और कॉलोनियों में भी लगी बिग स्क्रीन.…इधर पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला ,शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर……

भारत-पाक मैच इन जगहों पर बड़ी स्क्रीन पर देखें…रेस्टोरेंट-कैफे और कॉलोनियों में भी लगी बिग स्क्रीन.…इधर पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला ,शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर……

डेस्क : रायपुर में संडे की शाम और भी धमाकेदार होने जा रही है। रविवार को एक ऐसा मैच खेला जाना है, जिसे वो भी देखता है, जो क्रिकेट को ही पसंद न करता है। ये मैच है भारत बनाम पाकिस्तान का। T-20 वर्ल्ड कप में आज क्रिकेट की दुनिया की ये जबरदस्त टीमें भिड़ेंगी। रायपुर शहर में इसे लेकर खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों, कॉलोनियों में प्रोजेक्टर्स के जरिए स्क्रीनिंग होगी। मल्टीप्लेक्स की सिल्वर स्क्रीन पर आपके चहेते क्रिकेटर्स चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। रायपुर के दर्जनों रेस्टोरेंट्स और कैफे भी इंडिया पाकिस्तान के मैच की स्क्रीनिंग अपने मेहमानों के लिए कर रहे हैं।
रायपुर के सिटी सेंटर मॉल, मैग्नेटो मॉल और 36 मॉल के मल्टीप्लेक्स में मैच की स्क्रीनिंग का बंदोबस्त है। मैच के वक्त यहां फिल्में नहीं दिखेंगी बल्कि बड़ी स्क्रीन पर हीरो बनकर भारतीय टीम के कप्तान विराट और दूसरी तरफ पाकिस्तान के क्रिकेटर्स नजर आएंगे। इस T-20 वर्ल्डकप में भारत का ये पहला मैच है जो इस टीम के सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ है। भारत-पाक मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चर्चित मैच होता है। मल्टीप्लेक्स में रायपुरियंस का इस मैच को देखने का अनुभव भी अनूठा होगा।

मैच की शुरुआत बाबर आजम के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई।
भारत के पास है पाकिस्तान को वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर लगातार 13वीं बार हराने का मौका। वहीं, पाकिस्तान के पास है दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पर पहली जीत हासिल करने का मौका। यह मौका कौन लपकेगा इसका जवाब तो मैच होने पर मिलेगा। फिलहाल हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच की पिच कैसी होगी, कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें खेल सकते हैं और मुकाबले के नतीजे का दोनों टीमों के टूर्नामेंट में आगे के सफर पर क्या असर

दोनों टीमें-
IND- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती
PAK- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ