CG - आदर्श ग्राम डिहीपारा में हुआ मैच का शुभारंभ...

CG - आदर्श ग्राम डिहीपारा में हुआ मैच का शुभारंभ...
CG - आदर्श ग्राम डिहीपारा में हुआ मैच का शुभारंभ...

CG - आदर्श ग्राम डिहीपारा में हुआ मैच का शुभारंभ...

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व एवं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रविशास्त्री स्टेडियम में दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ मैच 2 अक्टूबर बुधवार को हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 15001, द्वितीय पुरस्कार 7001, प्रवेश शुल्क 601 रूपए रखा गया है।

इसी कड़ी में आदर्श ग्राम डिहीपारा में पहला मैच युवा संगठन डिहीपारा और क्रिकेट समिति डिहीपारा के मध्य खेला गया जिसमें क्रिकेट समिति के मंगलू मरकाम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों का तक पहुंच सकी और युवा संगठन डिहीपारा सिर्फ 60 रनों पर पुरी टीम आल आउट हो गई।

अध्यक्ष बिंधुराम मरकाम उपाध्यक्ष मंगलुराम मरकाम, सचिव विनोद मरकाम,  कोषाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सहसचिव कमलेश मण्डावी शुभारंभ मैच को सफल बनाने में शिवलाल नेताम  सहदेव मरकाम मोलीराम  मरकाम   गजेन्द्र गंगबेर   पुनेश कुमार वर्मा   बिन्थूराम  महेश  मंगलूराम रमेश  नरेंद्र बोदराय एवं युवा संगठन के सदस्य क्रिकेट समिति के सभी सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।