मिस्ट्री गर्ल : धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है…जो क्रिकेटर धवन के साथ हर मैच में आ रही है नजर…वीडियो भी हो रहा वायरल…देखे विडियो...
Mystery Girl: Who is this 'mystery girl' chilling with Dhawan IPL News: हर बार की तरह इस आईपीएल में भी मिस्ट्री गर्ल (IPL 2021 mystery girls) ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. इस बार पंजाब किंग्स के मैच के दौरान नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी है Mystery Girl: Who is this 'Mystery girl' chilling with Dhawan… who is seen with cricketer Dhawan in every match…the video is also going viral…watch the video




Mystery Girl: Who is this 'mystery girl' chilling with Dhawan
IPL News: हर बार की तरह इस आईपीएल में भी मिस्ट्री गर्ल (IPL 2021 mystery girls) ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. इस बार पंजाब किंग्स के मैच के दौरान नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी है
Mystery Girl: Who is this 'mystery girl' chilling with Dhawan आईपीएल में भी मिस्ट्री गर्ल ने फैन्स को दिवाना बना दिया है. इस बार पंजाब किंग्स के मैच के दौरान नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी है. यही नहीं वह मिस्ट्री गर्ल पंजाब किंग्स (IPL Punjab Kings mystery girl) के यू-ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर लगातार पंजाब के खिलाड़ी का इंटरव्यू लेती दिखाई देती है और साथ ही मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में टीम पंजाब को चीयर करती हुई लगातार नजर आती है. (mystery girl' chilling with Dhawan)
सोशल मीडिया पर फैन्स इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने को लेकर लगातार ट्वीट करते रहते हैं लेकिन अब उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पता चल गया है. (mystery girl' chilling with Dhawan)बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम के साथ दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल का नाम शशि धीमन (Shashi Dhiman) है और वो स्टैंड अप कॉमेडियन भी हैं. उनके स्टैंड अप कॉमेडी वाले शो काफी पॉपुलर भी हैं. वो चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और उन्हें पंजाबी बोलना आता है जिसके कारण उनके द्वारा खिलाड़ियों पर बनाए गए वीडियो खूब वायरल भी होते हैं. बता दें कि शशि के वीडियो काफी पॉपुलर होते हैं. (mystery girl' chilling with Dhawan)