भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच आज कितने बजे शुरू होगा मुकाबला इस चैनल पर देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण पढ़ें पूरी खबर




आयरलैंड और भारत के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज अब फैंस को इस बात का डर सता रहा है कि क्या दूसरे मैच में भी बारिश खलल डालेगी? क्या दूसरा मुकाबला भी पूरा नहीं खेला जाएगा?
के स्थानीय समय के मुताबिक मैच शाम 8 बजे शुरू होगा। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे टी20 के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौसम पूरा साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है।
पहले टी20 में बारिश ने डाला था खलल
भारतीय टीम बेहतर मौसम की भी उम्मीद करेगी जिससे उसके युवा बल्लेबाजों अपना कौशल दिखाने का पर्याप्त मौका मिल सके। पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 6.5 ओवर ही खेल पाई थी। बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले मैच में सात विकेट पर 139 तक सीमित रखा था लेकिन उसके बाद भारतीय पारी में आई बारिश के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पिच पर उतरने का मौका नहीं मिला।
तीसरी बार सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने इससे पहले दो बार आयरलैंड को उसकी धरती पर सीरीज में हराया है। विराट कोहली के नेतृत्व में 2018 और 2022 में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। भारत अगर इस बार भी सीरीज जीतता है तो आयरलैंड में यह उसकी सीरीज जीत की हैट्रिक होगी। बुमराह की कप्तानी में पहली सीरीज जीत का मौका है। टी-20 प्रारूप के नियमित कप्तान हार्दिक की जगह उन्हें कमान सौंपी गई है।