CG - राजीव गांधी कप सीज़न 2 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन, रोमांचक मुकाबले में सायनाइट को हराकर स्ट्राइकर्स ने किया सीजन 2 के खिताब पर कब्जा बने लखपति...

CG - राजीव गांधी कप सीज़न 2 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन, रोमांचक मुकाबले में सायनाइट को हराकर स्ट्राइकर्स ने किया सीजन 2 के खिताब पर कब्जा बने लखपति...
CG - राजीव गांधी कप सीज़न 2 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन, रोमांचक मुकाबले में सायनाइट को हराकर स्ट्राइकर्स ने किया सीजन 2 के खिताब पर कब्जा बने लखपति...

राजीव गांधी कप सीज़न 2 टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन

फाइनल मुकाबले में भिड़ी शहर की सबसे मजबूत टीमें,रोमांचक मुकाबले में सायनाइट को हराकर स्ट्राइकर्स ने किया सीजन 2 के खिताब पर कब्जा बने लखपति।

जगदलपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2023-24 का भव्य समापन स्थानीय गांधी मैदान में 14 मार्च को  मुख्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ,टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शहर की दो सबसे बड़ी टीमें साइनाइट और स्ट्राइकर्स आपस में टकराई,टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद ही कड़ा और रोमांचकारी रहा,जिसमें स्ट्राइकर्स ने साइनाइट को हराकर खिताब अपने नाम किया और ₹100000/- का नगद पुरस्कार तथा विजेता ट्रॉफी अपने पाले में की, वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता टीम साइनाइट को 51000/- रूपए से ही संतुष्ट होना पड़ा,राजीव कप सीजन 2 का फाइनल मुकाबला 12-12 ओवरों का खेला गया, फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर स्ट्राइकर्स ने साइनाइट को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,निर्धारित 12 ओवरों में साइनाइट ने 8 विकेट गवाते हुए 69 रन बनाए तथा स्ट्राइकर्स के सामने 70 रनों का लक्ष्य रखा,साइनाइट की शुरुआत धीमी रही और विकटों का पतन जल्द होता गया,साइनाइट की पूरी पारी को पुरनो मांझी ने एक ओर से सम्हाले रखा,स्ट्राइकर्स ने मिले 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मैच जीत लिया और खिताब अपने नाम किया,मैच एवं टूर्नामेंट की अंतिम गेंद पर गोल्डी चौहान ने गगनचुंबी छक्का जड़कर मैच और किताब अपनी टीम के नाम किया,स्ट्राइकर्स ने 11 ओवर में 5 विकेट गवा कर 75 रन बनाए, मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अब्दुल अनस खान,वहीं टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज साइनाइड के कप्तान शिवा सागर घोषित किए गए जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन और विकेट लिए,साथ ही साथ बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी शिवा सागर की ही झोली में गया इन्होंने 6 इनिंग में सर्वाधिक 146 रन बनाए,टूर्नामेंट के बेस्ट बालर का खिताब स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज राशिद अहमद को मिला जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 विकेट अपने नाम किए।   

 

               इंद्रावती विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य की विशेष आतिथ्य तथा कांग्रेस पार्षद बलराम यादव के विशिष्ट आतिथ्य में विजेता एवं उपविजेता टीमों,मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर को पुरस्कृत किया गया।

             स्व. राजीव गांधी कप के आयोजक भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि 6 फरवरी 2023 से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की स्मृति में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा सीजन 2 का शुभारंभ किया गया था,टूर्नामेंट में कुल 76 टीमों ने भाग लिया और पूरे टूर्नामेंट में 66 मैच खेले गए, टूर्नामेंट में 10290 रन बने वहीं 850 विकेट भी गिरे,28 फरवरी 2023 के बाद स्थानीय गांधी मैदान अन्य टूर्नामेंट हेतु आरक्षित होने के चलते राजीव कप सीजन 2 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था परंतु हमारे दृण निश्चय एवं आयोजन को सफल बनाने के संकल्प के कारण 12 मार्च 2024 से पुनः टूर्नामेंट का आगाज हुआ और बचे हुए मैचों को सफलता पूर्वक संचालित करते हुए हम समापन तक पहुंचे,जावेद ने कहा भविष्य में भी इसी तरह के खेल आयोजन होते रहेंगे,खेल और खिलाड़ियों को हम सदैव प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे की जगह खेल को चुनें और स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ शरीर भी सदैव बनाए रखें।