न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पढ़े पूरी ख़बर




भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों सौंपी गई है। कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से यश दयाल का चयनकर्ताओं ने पत्ता काट दिया है। कैसी है 15 सदस्यीय टीम और किन युवाओं की किस्मत चमकी है, आइये जानते हैं।
रोहित शर्मा के हाथों सौंपी गई टीम की कमान
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी बेंगलुरू का एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। इसके शुरू होने से कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इस टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को ये तीनों मैच अपने नाम करने होंगे। ऐसे में हिटमैन सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगे। इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। इसके बड़े दावेदार ऋषभ पंत माने जा रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने जस्सी को जिम्मेदारी देकर चौंका दिया है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम ने पहले ही स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। अब बीते शुक्रवार (11 अक्टूबर) को बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुछ खास बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस श्रृंखला के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाया गया था। सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है, वो यश दयाल के तौर पर है जिन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।
इसके अलावा सेम विनिंग टीम स्क्वॉड है। हालांकि ट्रैवल रिसर्व के तौर पर 4 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। उसमें मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल,रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल,रवींद्र जडेजा, सरफराज खान,ध्रुव जुरेल,रविचंद्रन अश्विन,आकाश दीप,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव,अक्षर पटेल।