R Ashwin IPL 2023: ऑनलाइन गैंबलिंग और Rummy को लेकर आर. अश्विन से पूछा गया ऐसा सवाल, सुन तुरंत गुस्से से लाल हो गया खिलाड़ी, दिया अजीबो-गरीब बयान...
R Ashwin IPL 2023: R regarding online gambling and Rummy. Ashwin was asked such a question, immediately the player turned red with anger, gave a strange statement... R Ashwin IPL 2023: ऑनलाइन गैंबलिंग और Rummy को लेकर आर. अश्विन से पूछा गया ऐसा सवाल, सुन तुरंत गुस्से से लाल हो गया खिलाड़ी, दिया अजीबो-गरीब बयान...




R Ashwin IPL 2023:
नया भारत डेस्क : IPL के 16वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इस बीच हाल में 36 वर्षीय आर. अश्विन ने एक इंवेट में भाग लिया. यह इवेंट समर क्रिकेट कैम्प से जुड़े ऐप्स को लेकर था. इस इवेंट के दौरान अश्विन से ऑनलाइन गैंबलिंग और Rummy को लेकर भी सवाल किया गया, जिसपर आर. अश्विन भड़क गए. क्रिकेट से जुड़े ऑनलाइन गैंबलिंग के बारे में सवाल पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, ‘क्या आप सच्चाई जानना चाहते हैं या हेडलाइन चाहते हैं.’ (R Ashwin IPL 2023)
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि इवेंट किसी और चीज के लिए आयोजित किया गया, इस मुद्दे को यहां क्यों उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘ऑनलाइन बच्चों के मैदान में नहीं जाने का कारण है. किसने मोबाइल फोन का आविष्कार किया. अगर हम मोबाइल फोन ले लेंगे तो तब भी क्या बच्चे मैदान में खेलने नहीं जाएंगे? हम केवल दिलचस्प समाचार ही क्यों देखते रहते हैं? वैसे तमिलनाडु में ऑनलाइन गैंबलिंग पर बैन है. फैंटेसी ऐप, ऑनलाइन Rummy जैसे गेम खेलने पर 10 लाख का जुर्माना के साथ-साथ 3 साल की सजा का प्रावधान रखा गया है. (R Ashwin IPL 2023)
ऑनलाइन क्रिकेट गैंबलिंग को लेकर अश्विन ने कहा, ‘अगर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है, तो मत खेलो. आप किसी और चीज के लिए सुर्खियां चाहते हैं.’अश्विन ने यह भी कहा कि एक अच्छी पहल के दौरान विवाद पैदा करना सराहनीय नहीं है. अश्विन कहते हैं, ‘मैं यहां कुछ और मुद्दे को लेकर अपने विचार रखने के लिए आया हूं, लेकिन आप मुझे विवाद में डालने की कोशिश कर रहे हैं. यह उचित नहीं है.’12 (R Ashwin IPL 2023)
वैसे आईपीएल के लीग मैच जारी हैं. 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाली मुकाबले की विजेता टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. हालांकि, इसके लिए चेन्नई टीम को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. यानी, अच्छे मार्जिन से मैच जीतना होगा. फिलहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मैच में 3 जीत के साथ टॉप पर काबिज है. (R Ashwin IPL 2023)
वहीं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 3 में से 2-2 मैच जीते हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. (R Ashwin IPL 2023)