Ind vs Nz Video: रायपुर में रोहित शर्मा ने जीता दिल, LIVE मैच में रोहित को नन्हे फैन ने लगाया गले…सुरक्षाकर्मी ने खींचकर हटाया, रोहित बोले- इसे कुछ मत करना…फिर जो हुआ…देखिए Exclusive Video…
Ind ve Nz Video: Rohit Sharma wins heart in Raipur, LIVE match hugs Rohit by little fan भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा देश-विदेश में कायम है। सफेद गेंद के विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले हिटमैन की दीवानगी का अंदाजा तो लगाना मुश्किल है। हालांकि अक्सर मैदान के अंदर और बाहर उनके फैंस के द्वारा कुछ ऐसे कारनामे कर दिए जाते हैं जो की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह छा जाते हैं।




Ind ve Nz Video: Rohit Sharma wins heart in Raipur, LIVE match hugs Rohit by little fan
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा देश-विदेश में कायम है। सफेद गेंद के विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले हिटमैन की दीवानगी का अंदाजा तो लगाना मुश्किल है। हालांकि अक्सर मैदान के अंदर और बाहर उनके फैंस के द्वारा कुछ ऐसे कारनामे कर दिए जाते हैं जो की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह छा जाते हैं। कुछ ऐसा ही भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी देखने को मिला। जब दर्शकों की भीड़ में से निकलकर एक फैन रोहित शर्मा के गले आ लग। अब इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
देखिए विडियो
रोहित शर्मा टीम इंडिया के शानदार कप्तान तो है ही, हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने पहले वनडे में रायपुर के स्टेडियम पर अर्धशतक भी जमाया। रोहित के इस अंदाज के करोड़ों फैंस हैं, जिनकी दिवानगी का पता लगाना नामुकीन है। इसी दीवानगी का नजारा रायपुर वनडे मैच के दौरान भी दिखा, जब दर्शकों की भीड़ में से निकलकर एक फैन रोहित शर्मा के गले आ लग। अब इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
मौजूदा समय में खिलाड़ियों के प्रशंसक बिना कोई परवाह अक्सर मैदान पर आ जाते हैं। जिसके बाद खिलाड़ी या तो असहज हो जाते हैं या फिर सुरक्षाकर्मियों से कड़ा एक्शन लेने की मांग कर देते हैं। लेकिन रायपुर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये फैन मैदान पर आया तो भारतीय कप्तान के रवैया ने दिल जीत लिया। भारत की पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद डाले जाने के बाद जब गेंदबाज अपने रन अप की ओर वापस जा रहा था और रोहित भी अगली गेंद खेलने की तैयारी कर रहे थे।
इतने में ही अचानक उनका एक मासूम फैन सुरक्षा की सभी बंदिशों को तोड़ते हुए मैदान पर आकर रोहित शर्मा के गले आ लगा। भारतीय कप्तान ने भी बच्चे को गले से लगाया, इतने में ही सुरक्षाकर्मी ने बच्चे को पीछे से पकड़ लिया और जोर से खींचने की कोशिश की। ऐसा होता देख हिटमैन ने गार्ड को कहा कि वह बच्चे के साथ कुछ ना करें और आराम से मैदान से बाहर लेकर जाए। अब इस दिल छू लेने वाली घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।