CG - पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया : हरवेल की टीम ने पलना को हराकर फाइनल में किया कब्जा, हरवेल की टीम पहली बार 2024 नववर्ष में क्रिकेट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया...




हरवेल की टीम ने पलना को हराकर फाइनल में किया कब्जा
हरवेल की टीम पहली बार 2024 नववर्ष में क्रिकेट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा (स्कूल पारा) में नववर्ष की उपलक्ष्य में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम बालेंगा पटेल संग्राम नेताम द्वारा विधा की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया।
यह मैच 26/12/2023 को आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मैच 1/1/2024 को खेला गया जिसमें हरवेल लिटील स्टार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में पलना की टीम 70 रन बना सकी इसमें अहम भूमिका निभाई कप्तान मनीष नेताम 4 विकेट और अपनी टीम के लिए 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हरवेल की टीम 71 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से यह मैच जीत लिया दोनों और से मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता हरवेल 5000 रूपए और द्वितीय पलना 2000 रुपए दिया गया जिसमें क्रिकेट समितियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा और कार्यक्रम को सफल बनाएं।