अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनो से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में पहली बार बनाई जगह ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी हुई चकनाचूर पढ़े पूरी ख़बर




कप्तान राशिद खान (19* और चार विकेट) और प्लेयर ऑफ द मैच नवीन उल हक (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को डीएलएस के आधार पर 8 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया।
राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। अफगानिस्तान का सेमाफइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। बता दें कि किंग्सटन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए।
बारिश के कारण कई बार मैच रुका और बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के अरमान भी धुल गए क्योंकि वो आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है