IND vs BAN: भारत की जबरदस्त जीत, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम, बांग्लादेश को 5 रनों से रौंदा...
IND vs Bangladesh, T20 World Cup 2022, India won




IND vs Bangladesh, T20 World Cup 2022, India won
डेस्क. टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया. भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला. वह 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस जीत के साथ ही भारत के 6 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने सेमीफाइनल की तरफ मज़बूत कदम बढ़ा दिया है. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिट्टन दास ने सिर्फ 27 गेंदों में 60 रन बनाए, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी. अर्शदीप सिंह ने 14 रन ही दिए. नुरूल हसन सोहान ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को अंतिम गेंद तक पहुंचाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है. उसके चार मैच में छह अंक हो गए हैं. टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, बांग्लादेश चार मैच में चार अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है.
भारत के लिए मैच में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. कोहली के अलावा भारत के लिए केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन छह गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल सात-सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या ने पांच और रोहित शर्मा ने दो रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए.