Viral Video: इस देश में मिले एक ही नाम के 178 लोग, नाम लेते ही स्टेज पर पहुंचे सभी...गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल...
Viral Video: 178 people of the same name found in this country, all reached the stage as soon as they took the name... included in the Guinness World Record... Viral Video : इस देश में मिले एक ही नाम के 178 लोग, नाम लेते ही स्टेज पर पहुंचे सभी...गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल...




Social Media Viral Video :
नया भारत डेस्क : ये वीडियो टोक्यो स्थित शिबुया जिले के एक ऑडिटोरियम का है जहाँ हिरोकाजू तनाका नाम के 178 लोग एक जगह इकट्ठे हुए थे, जो वाकई हैरान कर देने वाला माहौल था. खास बात यह भी थी कि, इसे कार्यक्रम को 'एक ही नाम के लोगों की सबसे बड़ी सभा' नाम दिया गया था, जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्था स्टीवर्ट्स नाम के 164 लोगों ने साल 2005 में अमेरिका में एक साथ आ कर बनाया था. बताया जा रहा है कि इस पूरे कार्यक्रम के कर्ताधर्ता टोक्यो के एक कॉर्पोरेट कर्मचारी हिरोकाज़ु तनाका थे, जिनकी ही ये सोच थी कि एक ही नाम के लोगों को एक साथ लाया जाए.
यहां देखिए वीडियो :