Avneet Kaur Dance Video: 'रेशम का रुमाल' गाने पर अवनीत कौर ने बेहतरीन अंदाज में तबाही अंदाज़ के साथ मटकाई अपनी कमर, डांस देख दिल दे बैठे फैंस, देखें वीडियो...
avneet kaur dance video: On the song 'Resham Ka Rumal', Avneet Kaur danced her waist in the best way with devastation, fans watching the dance, watch the video... avneet kaur dance video: 'रेशम का रुमाल' गाने पर अवनीत कौर ने बेहतरीन अंदाज में तबाही अंदाज़ के साथ मटकाई अपनी कमर, डांस देख दिल दे बैठे फैंस, देखें वीडियो...




अवनीत कौर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने फैंस को अपने लुक्स का भी दीवाना बना लिया है. उनके बोल्ड फिगर की वजह से उन पर हर लुक काफी जचता है. अपने लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं अवनीत कौर.
फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उनकी हर पोस्ट पर लाखों में लाइक्स आते हैं. बहुत ही कम उम्र में अवनीत कौर ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हाल ही में अवनीत कौर ने अपनी इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ‘रेशम का रुमाल’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
Avneet Kaur ने ‘रेशम का रुमाल’ गाने पर मटकाई अपनी कमर
हाल ही में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने फैंस के साथ अपना एक वीडियो (Video) शेयर किया जिसमें वह ‘रेशम का रुमाल’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. अवनीत कौर के इस वीडियो पर कुछ ही समय में 100000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में अवनीत कौर काफी खूबसूरत लग रही हैं.
देखें वीडियो-