Green Sky: अचानक हरा हुआ आसमान, पुरे शहर में मच गयी अफरातफरी....

Green Sky: Suddenly green sky, there was chaos in the whole city.... Green Sky: अचानक हरा हुआ आसमान, पुरे शहर में मच गयी अफरातफरी....

Green Sky: अचानक  हरा हुआ आसमान, पुरे शहर में मच गयी अफरातफरी....
Green Sky: अचानक हरा हुआ आसमान, पुरे शहर में मच गयी अफरातफरी....

Green Sky:

 

अमेरिका के कटिबंधीय क्षेत्रों में महासागरों के पास से तेज तूफान वहां बहुत तबाही मचाते हैं. हाल ही में एक नया तूफान तंत्र अमेरिका में चर्चित हुआ है जिसने नेब्रास्का, मिनेसोटा और इलिनियोइस इलाकों में तबाही मचा रखी है. डेरेचो (Derecho) नाम के इस तूफान के कारम इसी मंगलवार को ही 140 किलोमीटर प्रतिगघंटे की रफ्तार से हवें चली जिससे कई बिजली की तार और पेड़ टूट कर गिर गए.

इतना ही नहीं इस तूफान की सबसे चर्चित बात रही उसकी वजह से बना आसमान का रंग जो हरा हो गया था.आसमान के रंग को देखकर लोग डर गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों को तो लगा कि ये किसी आने वाले खतरे का संकेत है. लेकिन जानकारों की मानें, तो यह डरावना दिखने वाला आसमान पूरी तरह से प्राकृतिक है. हालांकि यह एक दुर्लभ घटना है. आसमान का हरा रंग बर्फ से बिखरी हुई रोशनी की वजह से हुआ है. (Green Sky)

दुर्लभ लेकिन प्राकृतिक है बादलों का रंग बदलना: 

NWS के मौसम विज्ञानी कोरी मार्टिन (Cory Martin) ने समझाया कि तूफानों में पानी या बर्फ के ऐसे कण जिनमें पर्याप्त गहराई और पानी की मात्रा होती है, वे खास तौर पर नीली रोशनी बिखेरते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सिओक्स फॉल्स से उन्हें उनके परिवार से हरे आसमान की तस्वीरें मिली हैं, जो अविश्वसनीय हैं. उन्होंने इस हरे आसमान की जानकारी देने के लिए एक इन्फोग्राफिक बनाया था, जिसे उन्होंने शेयर किया.

जब आंधी तूफान आता है, तो तूफानी बादलों में पानी या बर्फ के ऐसे कण जिनमें पर्याप्त गहराई और पानी की मात्रा होती है, वे खास तौर पर नीली रोशनी बिखेरते हैं. आसमान में फैली हुई लाल रोशनी के साथ जब नीली रोशनी मिलती है, तो रोशनी हरे रंग की दिखने लगती है. बादल के अंदर जब बहुत सारा पानी या बर्फ होती है, तभी यह रंग बनता है.मार्टिन का कहना है कि अगर आसमान का रंग इस तरह का हो जाए, तो यह संकेत है कि आंधी-तूफान में बहुत ज्यादा ओलावृष्टि की संभावना है. दो महीने पहले चीन के झोउशान शहर का आसमान सुर्ख लाल रंग का हो गया था. उसके पीछे भी यही वजह थी. (Green Sky)

वायरल हुई तस्वीरें: 

सोशल मीडिया पर अमेरिका के इन हरे बादलों की तस्वीरें वायरल हुई और लोगों में यह जानने कौतूहल जागा कि आखिर यह डेरेचो नाम का तूफान है क्या और इसकी वजह से आसमान का रंग हरा कैसे हो गया. इतना ही नहीं तस्वीरें देख कर ऐसा लगता है जैसे कोई हरा चश्मा लगा कर आसपास का नजारा देखा जा रहा हो. (Green Sky)

क्या होता है डेरेचो: 

बहुत से प्रत्यक्षदर्शियों का यह दावा है कि उन्होंने इस तरह की प्रकाशकीय घटना आज तक नहीं देखी है. अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक डेरेचो व्यापक, लंबे समय तक रहने वाला सीधी रेखा वाली आंधी है, जो तेजी से बरसने वाले तूफान के साथ आती है. डेरेचो एक स्पेनी शब्द डेरोचा से आया है जिसका मतलब सीधा होता है. (Green Sky)

टोरनेडो या हरिकेन से अलग: 

यानि यह एक ऐसा तूफान होता है जो टोरनेडो या चक्रवात की तरह घूमता हुआ नहीं होता है. और इसके साथ आने वाला तूफान कई सैकड़ों मील लंबा क्षेत्र घेरता है. यह एक गर्म मौसमी परिघटना है जो गर्मी के मौसम में मई की शुरुआत में घटित होती है लेकिन ज्यादा तर यह जून और जुलाई में ही अपना प्रभाव दिखाती हुई पाई जाती है. (Green Sky)

रफ्तार और दायरा: 

रोचक बात यह है कि ये टोरनेडो या हरिकेन जदैसे तूफान तंत्रों की तुलना में बहुत कम आते हैं. किसी सीथे तूफान को डेरेचो होने के लिए उसकी हवाओं की गति कम से कम 93 किलोमीटर प्रतिघंटा की होनी चाहिए और इस आंधी का असर करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा लंबे इलाके में दिखना चाहिए और लगातार दो नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं केबीच का अंतर 3 घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए. (Green Sky)

तो फिर हरा रंग क्यों: 

तेज बारिश वाले तूफान आसमान का रंग हरा कर देते हैं. इसके पीछे उनमें मौजूद भारी मात्रा में पानी की प्रकाश से हुई अंतरक्रिया जिम्मेदार होती है. वॉशिंगटन पोस्ट में एक रिपोर्ट के अनुसार माना जाता है कि बड़ी बूंदे और ओले प्रकाश को फैलाने का काम करते हैं. लेकिन इससे नीला प्रकाश नहीं फैलता है. इससे नीले रंग की तरंगें बादलों के अंदर चली जाती हैं और फिर दोपहर या शाम के लालपीले रंग से मिल जाती है जिसके कारण आसमान हरे रंग का दिखाई देने लगता है. (Green Sky)

तीन तरह के डेरेचो: 

डेरेचो तीन तरह के होते हैं. एक प्रोग्रेसिव, दूसरे सीरियल और तीसरे हाइब्रिड. प्रोग्रेसिव डेरेचो तूफानी आंधीं की छोटी कतार से जुड़े होते हैं जो सैकड़ों मील लंबी लेकिन संकरी हो सकती है. ये गर्मियों में ज्यादा देखने को मिलते हैं. वहीं सीरियल डेरेचो की लंबी और चौड़ी रेखा होती है जो एक बड़ा इलाका घेरती है. इस तरह के डेरोचो वसंत या पतझड़ में देखने को मिलते हैं. वहीं हाइब्रिड डेरेचो दोनों का मिला जुला रूप होता है. (Green Sky)