CG- गर्लफ्रेंड की हत्या, बॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या: 12 साल के प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत... डायल 112 में कार्यरत युवती की प्रेमी ने की हथौड़ा और ब्लेड से मारकर जघन्य हत्या... फिर खुद भी लगा ली फांसी... सुसाइड नोट में किया ये खुलासा.....

Chhattisgarh Girlfriend Murdered, Boyfriend Commits Suicide By Hanging, Love Affair for 12 Years Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या की और उसके बाद खुद भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके से प्रेमी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामला थाना पुरानीबस्ती का है। मृतिका डायल 112 में प्राइवेट नौकरी करती थी। मृतक फेकारी पाटन का कमलेश कुमार साहू 33 KV पुलगांव सब स्टेशन जिला दुर्ग में नौकरी करता था। दोनों के बीच 12 वर्षों से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी को प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। 

CG- गर्लफ्रेंड की हत्या, बॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या: 12 साल के प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत... डायल 112 में कार्यरत युवती की प्रेमी ने की हथौड़ा और ब्लेड से मारकर जघन्य हत्या... फिर खुद भी लगा ली फांसी... सुसाइड नोट में किया ये खुलासा.....
CG- गर्लफ्रेंड की हत्या, बॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या: 12 साल के प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत... डायल 112 में कार्यरत युवती की प्रेमी ने की हथौड़ा और ब्लेड से मारकर जघन्य हत्या... फिर खुद भी लगा ली फांसी... सुसाइड नोट में किया ये खुलासा.....

Chhattisgarh Girlfriend Murdered, Boyfriend Commits Suicide By Hanging, Love Affair for 12 Years

 

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या की और उसके बाद खुद भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके से प्रेमी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामला थाना पुरानीबस्ती का है। मृतिका डायल 112 में प्राइवेट नौकरी करती थी। मृतक फेकारी पाटन का कमलेश कुमार साहू 33 KV पुलगांव सब स्टेशन जिला दुर्ग में नौकरी करता था। दोनों के बीच 12 वर्षों से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी को प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। 

 

सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश कुमार साहू एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था। 

 

इसी शक में कमलेश द्वारा रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या की गई तथा उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली गई। अर्चना के पड़ोसियों ने इस घटना को देखा व अर्चना को बचाने व मृतक को समझाने की कोशिश की परंतु कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फाँसी लगा लिया। 

 

पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुच गयी जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर मृतिका व आरोपी मृतक दोनों मृत अवस्था में मिले प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।