जनपद पंचायत माकड़ी के दो कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त पंचायत के संसाधन कक्ष में दिया गया विदाई




कोंडागांव / माकड़ी की खबर। जनपद पंचायत माकड़ी के ससाधन केंद्र में आज जनपद के दो कर्मचारियों को दिया गया विदाई जिसमे मुख्य अतिथि मोती बाई नेताम जनपद अध्यक्ष, गौतम कुमार साहू उपाध्यक्ष मौजदगी में विदाई समारोह का शुभारंभ किया गया श्री ए.आर. जुर्री विकास विस्तार अधिकारी एवं डीडी बाजपेयी लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर दोनों कर्मचारियों का विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया था इस अवसर पर दोनों ने अपने अपने कार्यकाल के अनुभवों को व्यक्त किया जिसमें डीडी बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अपना 39 साल के सेवाकाल में जनपद पंचायत माकड़ी में 30 साल तक सेवा दिये और इस कार्यलय को एक परिवार के समान रखा उनकी कार्य हमेशा सराहनीय ही रहा हैं।
जनपद कार्यालय की ओर से ए.आर. जुर्री एवं डीडी वाजपेयी जी को श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुकुंद लाल सलाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी , श्री एच. आर. देवांगन वरिष्ट करारोपण अधिकारी , बीरेंद्र भुआर्य एस.डी.ओ. एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों और सचिव संघ की ओर से श्लक्ष्मन शोरी अध्यक्ष सचिव संघ, कुलदीप नेताम सरपंच संघ की ओर से उपस्थित थे।