CG- मासूम से दुष्कर्म: 12 साल की नाबालिग को अगवा कर ले गया तेलंगाना, निर्माणाधीन मकान में रखकर कई दिनों तक किया रेप, फिर जो हुआ
Rape of innocent child, 12 year old minor was kidnapped and taken to Telangana, kept in a house under construction and raped for several days




रायपुर: नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी गोलू उर्फ विनय जांगड़े को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर तेलंगाना राज्य के निर्माणाधीन कॉलोनी में अपने साथ रखकर लगातार दुष्कर्म किया। आरोपी के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 190/24 धारा- 137(2),87,65(2) एवं 4,6 पॉस्को एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। नाबालिग पीड़िता को तेलंगाना राज्य से आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है।
दिनांक 28.08.24 को नाबालिक लड़की उम्र 12 वर्ष 3 माह को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 190/24 धारा 137(2) BNS कायम कर अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान अपहृत बालिका का पता तेलंगाना में होना पता चलने से तेलंगाना टीम भेज कर अपहृत बालिका को आरोपी गोलू उर्फ विनय जांगड़े पिता मनोज जांगड़े उम्र 20 साल निवासी ग्राम भैसामुड़ा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के कब्जे से बरामद की गई।
अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी काम करने रायपुर आया था जो जान पहचान बढ़ाकर बहला फुसलाकर अपने साथ इंद्रेशम नव्या कॉलोनी तेलंगाना ले जाकर निर्माणाधीन मकान में रखकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया कि आरोपी गोलू उर्फ विनय जांगड़े पिता मनोज जांगड़े उम्र 20 वर्ष स्थाई पता ग्राम भैंसामुड़ा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) हाल पता इंद्रेशम नव्या कॉलोनी थाना पाटनचेरु जिला मेडाक, संगारेड्डी तेलंगाना को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अपहृत बालिका को उसके माता-पिता को सुपुर्दनामा में दिया गया।