CG ब्रेकिंग : पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन के द्वारा कार्य में देरी करने के बावजूद मेमर्स एस.पी. सिन्हा द्वारा कार्य का किया गया पूरा भुगतान...

CG ब्रेकिंग : पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन के द्वारा कार्य में देरी करने के बावजूद मेमर्स एस.पी. सिन्हा द्वारा कार्य का किया गया पूरा भुगतान...
CG ब्रेकिंग : पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन के द्वारा कार्य में देरी करने के बावजूद मेमर्स एस.पी. सिन्हा द्वारा कार्य का किया गया पूरा भुगतान...

पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन के द्वारा कार्य में देरी करने के बावजूद मेमर्स एस.पी. सिन्हा द्वारा कार्य का किया गया पूरा भुगतान...

नारायणपुर। विगत दिनों नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग के लिए फायरिंग रेंज तेलसी में निर्माण कार्य ठेका रायपुर के मेमर्स एस.पी. सिन्हा (मनोज सिन्हा) द्वारा लिया गया था। लेकिन मेमर्स एस पी सिन्हा द्वारा उस कार्य को वहां के लोकल पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन को पेटी में दे दिया गया। कार्य के एवज में जितने पैसों के भुगतान की बात हुई थी। उसका पूर्ण भुगतान मेमर्स एस. पी. सिन्हा द्वारा कर दिया गया। जिसकी पावती उनके पास उपलब्ध है।

           परन्तु बाहरी ठेकेदारों को देख लोकल पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन ने विगत कुछ दिनो से अतिरिक्त पैसों की मांग को लेकर उन्हें जबरिया परेशान किया जा रहा है। जो की सरासर गलत है। जिसकी लिखित शिकायत रायपुर के ठेकेदार द्वारा कलेक्टर नारायणपुर,पुलिस अधीक्षक नारायणपुर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणपुर को की गई है। साथ ही उनके सहयोगी संस्थान मेमर्स सी.पी एसोसिएट्स द्वारा उन्हें जो भुगतान किया गया था उसकी पावती की प्रति भी उनको उपलब्ध करवा दी गई है।

               लोकल पेटी ठेकेदार शेख कयामुद्दीन द्वारा कार्य में देरी करने एवम कुछ कार्य को बीच में अधूरा छोड़ देने पर भी उन्हें मेमर्स एस.पी. सिन्हा एवं सहयोगी संस्थान मेमर्स सी.पी.एसोसिएट्स द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया था। साथ ही उसके छोड़े हुए कार्यों को दूसरे ठेकेदार से करवा कर अतिरिक्त भुगतान भी किया गया है जिसके पावती भी उनके पास उपलब्ध है।

बहरहाल बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में बाहर से आए हुए ठेकेदार को कुछ तथाकथित लोग डरा धमका कर कार्यों में बाधा डाल जबरिया पैसों की उगाही की जा रही है। जिसकी शिकायत उच्चस्तर पर की जा चुकी है साथ ही आगे मानहानि का दावा भी किया जाएगा...