CG मां-बेटी की हत्या: SECL कर्मचारी की पत्नी और बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ मिली लाश... धारदार हथियार से किए कई वार... दिनदहाड़े डबल मर्डर से फैली सनसनी... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead Korba Crime News: एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली है. दो लहूलुहान लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस और स्निफर डॉग की टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है. अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर जांच जारी हैं. (Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead, Korba Crime News)




Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead
Korba Crime News: एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली है. दो लहूलुहान लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस और स्निफर डॉग की टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है. अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग पहलुओं पर जांच जारी हैं. (Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead, Korba Crime News)
मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत SECL के आदर्श नगर डीएमक्यू क्वार्टर का है. SECL के कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत आरके दास सुबह ड्यूटी पर गए हुए थे. घर में उनकी पत्नी और बेटी मौजूद थी. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने ऐसी सेल कर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या कर लाश को बाथरूम में छिपाकर फरार हो गया. (Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead, Korba Crime News)
दोनों के ही शव बाथरूम में खून से लथपथ मिले हैं. पड़ोसियों ने मकान में काफी देर तक कोई हलचल नहीं देखी तो अंदर गए, इसके बाद वारदात का पता चला. धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी के साथ दोनों की हत्या की गई है. शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान हैं. (Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead, Korba Crime News)
घटना की जानकारी जैसे ही कॉलोनी के लोगों को हुई, तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. कुसमुंडा पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. हत्यारों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ ही स्निफर डॉग की मदद ले रही है. एसईसीएल कुसमुंडा में पदस्थ कर्मचारी आर के दास की पत्नी एवं बेटी की रक्तरंजित लाश घर के बाथरूम मे मिली है. (Chhattisgarh Double Murder News, SECL employee wife and daughter found dead, Korba Crime News)