DA Hike: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में इतने फीसदी होगी बढ़ोतरी, रास्ता साफ, जानें कब होगा ऐलान?....
Karamchari Salary, DA Hike, 7th pay commission, Dearness Allowance latest news, Employees News, DA Calculation New Delhi: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. आपको बड़ा फायदा होने वाला है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर रास्ता साफ कर दिया है. AICPI इंडेक्स का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. अगस्त महीने में 5% की दर से DA में बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34% से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. अब नए महंगाई भत्ते में 5 से 6% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.




Karamchari Salary, DA Hike, 7th pay commission, Dearness Allowance latest news, Employees News, DA Calculation
New Delhi: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. आपको बड़ा फायदा होने वाला है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर रास्ता साफ कर दिया है. AICPI इंडेक्स का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. अगस्त महीने में 5% की दर से DA में बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34% से महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. अब नए महंगाई भत्ते में 5 से 6% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.
मई में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 129 पर रहा है. अप्रैल में ये आंकड़ा 127.7 पर था. DA में 6 फीसदी का भी उछाल देखने को मिल सकता है. AICPI इंडेक्स का नंबर अभी 129 अंक पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंडेक्स 129 फीसदी पर पहुंचने का मतलब है कि इसमें 5% की तेजी रहेगी. महंगाई भत्ते को लेकर श्रम मंत्रालय ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते के आधार वर्ष 2016 में बदलाव किया है.
मजदूरी दर सूचकांक की एक नई सीरीज जारी की है. अगर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 130 तक पहुंच जाता है तो निश्चित तौर पर महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का उछाल आ सकता है. कुल मिलकर 34+6= 40 फीसदी महंगाई भत्ता हो सकता है. ये केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात होगी. सरकार ने ये ऐलान कर दिया कि महंगाई भत्ते का एरियर नहीं दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अगर तेजी से महंगाई भत्ते में इजाफा होता है और दूसरे भत्ते भी बढ़ते हैं तो निश्चित तौर पर बड़ी राहत है.
Karamchari Salary, DA Hike, 7th pay commission, Dearness Allowance latest news, Employees News, DA Calculation