CG- पूर्व CEO गिरफ्तार: लाखों का फर्जीवाड़ा... पूर्व जनपद सीईओ गिरफ्तार... सरपंच पति और सचिव की सरगर्मी से तलाश जारी.....

Chhattisgarh, Former district CEO arrested, Sarpanch husband and secretary search continues बलौदाबाजार। थाना सिमगा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी मामले में संलिप्त आरोपी पूर्व जनपद सीईओ को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम दामाखेड़ा में श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर आरोपियों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था। मामले में 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ग्राम सरपंच, सचिव एवं अन्य आरोपियों द्वारा मिलकर ₹10 लाख राशि का फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले में आरोपी ग्राम सरपंच पति एवं सचिव की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

CG- पूर्व CEO गिरफ्तार: लाखों का फर्जीवाड़ा... पूर्व जनपद सीईओ गिरफ्तार... सरपंच पति और सचिव की सरगर्मी से तलाश जारी.....
CG- पूर्व CEO गिरफ्तार: लाखों का फर्जीवाड़ा... पूर्व जनपद सीईओ गिरफ्तार... सरपंच पति और सचिव की सरगर्मी से तलाश जारी.....

Chhattisgarh, Former district CEO arrested, Sarpanch husband and secretary search continues

 

बलौदाबाजार। थाना सिमगा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी मामले में संलिप्त आरोपी पूर्व जनपद सीईओ को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम दामाखेड़ा में श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर आरोपियों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था। मामले में 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ग्राम सरपंच, सचिव एवं अन्य आरोपियों द्वारा मिलकर ₹10 लाख राशि का फर्जीवाड़ा किया गया है। मामले में आरोपी ग्राम सरपंच पति एवं सचिव की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

 

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10,00,000 राशि गबन करने वाले आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी 01. दुर्गेश देवांगन 02. लिखो राम देवांगन एवं श्रेयांश देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कि प्रकरण में जांच कार्यवाही तथा अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर आज दिनांक 14.08.2022 को अपराध सबूत पाए जाने से पूर्व जनपद सिमगा सीईओ पंकज देव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

प्रार्थी संस्था अध्यक्ष प्रकाश पिता नत्थू जी थपके निवासी सूरजगांव थाना कलौथ जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष ग्राम दामाखेड़ा में 2020 में पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य महोत्सव हेतु शासन द्वारा व्यवस्था खर्च हेतु ₹10,00,000 दिया गया था, जिसको आरोपी ग्राम सरपंच पूर्णिमा देवांगन, सचिव राजू देवांगन एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा तरीके से पैसा आहरण कर शासन द्वारा प्रदत्त धन का उपयोग कर लिया गया है। कि आवेदन पत्र पर दिनांक 15.06.2022 को अपराध क्र. 268/2022 धारा 420 भादवि कायम कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया। 

 

प्रकरण में अग्रिम विवेचना एवं जांच कार्यवाही पश्चात धारा 467,468,471,120बी,212,34 भादवि भी जोड़ा गया है। प्रकरण की विवेचना क्रम में, अपराध में संलिप्तता और अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 14.08.2022 को आरोपी पूर्व जनपद सीईओ सिमगा पंकज देव पिता नित्यानंद देव उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया है।