08 साल से पुलिस को चकमा दे कर फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।

08 साल से पुलिस को चकमा दे कर फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।
08 साल से पुलिस को चकमा दे कर फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।

 

 

 

 

 पंडरिया/एसडीओपी पंकज पटेल के दिशा निर्देश में व थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के नेतृत्व में पंडरिया पुलिस के द्वारा टीम गठित कर रायपुर के स्थई वारंटी जोकि 8 साल से पंडरिया पुलिस को गुमराह करते हुए चकमा दे रहा था उसे बड़ी ही सूझबूझ के साथ रात्रि में दबिश देकर उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम बालकृष्ण बरवा पिता मनीलाल बरवा उम्र 48 साल साकिन अमलीडीह पानी टंकी के पास बरडिया विहार वार्ड क्र0 10 रायपुर छ0ग0 को पकड कर स्थायी वारंटी तामिली हेतु न्याया से आदेशित किया गया था,जो पंडरिया टीम द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को रातो रात छापा मारकर रायपुर से गिरफ्तार किया गया जो आज दिनांक 26-09-22 को उक्त् स्थायी वारंटी को न्यायालय पेश किया गया। अभियुक्त का जेल वारंट बनने पर उप जेल कवर्धा दाखिल किया गया है।