CG ब्रेकिंग न्यूज : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 आबकारी अफसरों समेत कई शराब कंपनियों को नोटिस, बड़ी कार्रवाई की तैयारी…

अभी अभी एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । राज्य सरकार ने चार आबकारी उपायुक्त को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

CG ब्रेकिंग न्यूज : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 आबकारी अफसरों समेत कई शराब कंपनियों को नोटिस, बड़ी कार्रवाई की तैयारी…
CG ब्रेकिंग न्यूज : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 आबकारी अफसरों समेत कई शराब कंपनियों को नोटिस, बड़ी कार्रवाई की तैयारी…

नया भारत डेस्क : अभी अभी एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । राज्य सरकार ने चार आबकारी उपायुक्त को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। चार आबकारी उपायुक्त के साथ-साथ तीन डिस्टलरी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है, सभी से 10 जुलाई तक जवाब मांगा गया है। जिन आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी किया गाय है, उसमें बिलासपुर की आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी, बलौदाबाजार भाटापारा के सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी, रायपुर के जिला आबकारी अधिकारी इकबाल अहमद खान और दुर्ग के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह को नोटिस जारी कर 10 जुलाई को 11 बजे तक जवाब मांगा गया है। 

नीतू नोतानी पर आरोप है कि 5 जून 2017 से लेकर 18 जून 2020 तक राजनांदगांव और बिलासपुर में 12 जून 2020 से अब तक अवैध तौर पर शराब की निकासी करायी गयी। जिसका ना तो आबकारी शुल्क और ना ही अन्य करों का भुगतान किया गया। इसके एवज में संबंधित अधिकारी को रिश्वत भी दिया गया है। 

वहीं सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी ने बिलासपुर में 28 जून 2019 से 10 जून 2020 तक बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में 22 जून 2021 से 29 जनवरी 2022 तक और मुंगेली में 5 जून 2017 से 27 जून 2019 तक अवैध तरीके से शराब की निकासी करायी गयी और इसके एवज में रिश्वत ली। कल सुबह 11 बजे तक इन्हें जवाब देना होगा।

 

वहीं जिला आबकारी अधिकारी इकबाल अहमद खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रभार वाले जिले रायपुर में 27 जुलाई 2019 से लेकर अभ तक अवैध तरीके से आबकारी शुल्क और अन्य करों का भुगतान किये बगैर शराब की निकासी करायी गयी। इसके एवज में इकबाल अहमद खान को बड़ी रिश्वत की राशि मिली है।

 

वहीं दुर्ग जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बालोद में 2 जून 2020 से लेकर 7 अक्टूबर 2021 तक, बलौदाबाजार में 15 जनवरी 2022 से 6 अक्टूबर 2022 तक आसवनियों से अवैध रूप से आबकारी शुल्क और अन्य करों का भुगतान किये बगैर मदिरा की निकासी गयी। इसके एवज में उन्हें भी रिश्वत मिला है।

 

वहीं मेसर्स वेलकम डिस्टलरी प्रा लिमिटेड छेरकाबांधा बिलासपुर, मेसर्स भाटिया वाईन मर्चेंट प्रा लिमिटेड धूमा मुंगेली और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड कुम्हारी दुर्ग को भी नोटिस जारी किया गया है। डिस्टलरी  पर आरोप है उन्होंने अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर गड़बड़ियां की गयी है। अधिकारियों को रिश्वत देने का भी आरोप कंपनियों पर है। तीनों डिस्टलरी से कल 11 बजे तक जवाब मांगा गया है।

IMG-0841
IMG-0842
IMG-0843
IMG-0844
IMG-0845
IMG-0846
IMG-0847