छत्तीसगढ़ बंद : बेमेतरा कांड पर VHP कल करेगा छत्तीसगढ़ बंद…विश्व हिंदू परिषद ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की…..
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों में भड़की हिंसा के दौरान युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। विश्व हिंदू परिषद एवं सकल हिन्दू समाज प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बिरनपुर की घटना से हिंदू समाज बेहद आहत है और आक्रोशित है।




Chhattisgarh Bandh: VHP will bandh Chhattisgarh tomorrow on Bemetara incident
नया भारत डेस्क 10 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों में भड़की हिंसा के दौरान युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। 2 बजे तक बंद का असर रहेगा । व स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे। बेमेतरा जिले में स्कूल बंद रह सकते है ।विश्व हिंदू परिषद एवं सकल हिन्दू समाज प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बिरनपुर की घटना से हिंदू समाज बेहद आहत है और आक्रोशित है। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बेमेतरा हिंसक घटना पर निंदा जताते हुए कहा- बेमेतरा के युवक भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या किया जाना कोई साधारण घटना नहीं है। 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है।
विश्व हिंदू परिषद इस संपूर्ण घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है। साथ ही साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। इस दौरान वीएचपी नेता चंद्रशेखर वर्मा ने लव जिहाद के मुद्दे पर भूपेश सरकार को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा, इसी क्षेत्र की 7-8 युवतियों को पिछले 4-5 सालों में बहला फुसलाकर घर से भगाकर शादी कर लवजिहाद इन जेहादियों के द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुस्लिम जेहादियों का आतंक अपनी चरम पर है। ऐसी घटनाएं पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को परेशान एवं डराने के लिए की जा रही है।
सोमवार को चक्काजाम करने की तैयारी
रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, जगदलपुर जैसे प्रदेश के लगभग हर बड़े शहर में अब विश्व हिंदू परिषद चक्का जाम और प्रदेश बंद करने की तैयारी में है। सोमवार को सुबह 5 बजे से ही विश्व हिंदू परिषद के लोग सड़कों पर उतरेंगे, दुकानें बंद करवाई जाएंगी और हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा।
बेमेतरा जिला और छत्तीसगढ़ बंद को बेमेतरा जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का समर्थन मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा विद्यालयों में अवकाश
ग्राम बीरमपुर, साजा में घटित सांप्रदायिक घटना के विरोध में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, जिला बेमेतरा भी इस घटना का विरोध करते हुए सभी विद्यालय संचालकों से आह्वान और निवेदन करते हैं कि हम सभी अपना शैक्षणिक संस्थान (चूंकि पूर्व से हम सभी सूचित नहीं कर पाए हैं अपने अभिभावकों/छात्रों को) विद्यालय को कल खुलने के बाद आधा समय संचालित कर मृतात्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्यालय को बंद किया जाए।