CG छात्रा की मिली लाश: घर से लापता छात्रा का डैम में मिला शव, फैली सनसनी…हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छात्रा की डैम में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।ये पुरा मामला बिलासपुर के रतनपुर इलाके के खूंटाघाट डैम का बताया जा रहा है।जहाँ छात्रा की लाश मिली है। Dead body of CG girl student found Dead body of CG girl student found: Dead body eof missing girl student found in dam, sensation spread

CG छात्रा की मिली लाश: घर से लापता छात्रा का डैम में मिला शव, फैली सनसनी…हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस…
CG छात्रा की मिली लाश: घर से लापता छात्रा का डैम में मिला शव, फैली सनसनी…हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस…

Dead body of CG girl student found

बिलासपुर 10 अप्रैल 2023: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छात्रा की डैम में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।ये पुरा मामला बिलासपुर के रतनपुर इलाके के खूंटाघाट डैम का बताया जा रहा है।जहाँ छात्रा की लाश मिली है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा 6 अप्रैल यानी गुरुवार से गायब थी। जिसकी शव मिला है।बताया जा रहा है की छात्रा लापता हुई उसी दिन से उसका मोबाइल बंद था।जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी।जानकारी के मुताबिक मृतिका प्रीति भारद्वाज जांजगीर जिले के अकलतरा की रहने वाली थी।जो बिलासपुर में रहकर कोचिंग कर रही थी,वहीं परिजनों ने बिलासपुर के सिटी कोतवाली में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

इधर रतनपुर पुलिस जांच में जुटकर मामले की हर एक एंगल से जांच शुरु कर दी है। ये पुरा मामला हत्या जुड़ा है या फिर आत्महत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल वजह सामने आयेगा।