CG CRIME : नशें के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, लाखों के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
राजधानी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, यहाँ अलग-अलग इलाको में गांजे की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।




नया भारत डेस्क : राजधानी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, यहाँ अलग-अलग इलाको में गांजे की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पहला मामला थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका चौक के पास का है जहाँ गांजा की तस्करी करते सुमित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कुल 08 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर, आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
वहीँ दूसरा माम्नाला थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास का है, जहाँ 06 किलो 600 ग्राम गांजे की तस्करी करते शैलेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 70,000/- रूपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- सुमित वर्मा पिता जीत लाल वर्मा उम्र 20 साल निवासी बालापुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
गिरफ्तार आरोपी- शैलेन्द्र तिवारी पिता स्व. रामसिया तिवारी उम्र 40 साल निवासी बेरकच्छ थाना बेवहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश।